भू माफियाओं द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर किया जा रहा है अवैध कब्जा

 


उन्नाव,जहां पर एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार एंटी भू माफिया अभियान चला रही है और उस अभियान के तहत भू माफियाओं पर कार्यवाही करने की बात कर रही है लेकिन धरातल पर भू माफियाओं पर राजस्व विभाग के आला अधिकारी कार्यवाही करने में नतमस्तक दिखाई दे रहे है। 

हसनगंज क्षेत्र के ग्राम सकतपुर में कई वर्षों से सरकार की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है वर्षों पूर्व स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र दिया था लेकिन दबंग व्यक्ति जिला प्रशासन को ताक पर रखकर सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा करने में मशगूल है दरसल मामला यह है वर्षों पूर्व ग्रामीण के पूर्वजों ने कच्चे आवास बनाने के लिए सरकार की जमीन से मकान निर्माण हेतु मिट्टी खोदी थी धीरे धीरे उस जगह ने एक तालाब का आकार धारण कर लिया धीरे-धीरे उस तालाब में लगभग 100 घरों का पानी एकत्र होने लगा उस तालाब में घरों का पानी एकत्र होने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलने लगी इसके पहले ग्रामीण अपने घरों के सामने गड्ढा खोदकर घर का गंदा पानी एकत्र करते थे फिर दूषित गंदे पानी को कहीं दूसरी जगह पर फेकते थे उस तालाब में घरों का गंदा पानी एकत्र होने से ग्रामीणों को अच्छी खासी सुविधा प्राप्त होने लगी लेकिन उसी ग्राम समाज की जमीन तालाब पर कुछ उसी गांव के दबंग व्यक्ति उसको पाट करके अवैध तरीके से कब्जा करने में लगे हुए ग्रामीणों का कहना है अगर इस तालाब को पाट दिया गया तो लगभग 100 घरों का पानी कहां जाएगा लेकिन दबंग व्यक्ति गरीबों की परवाह न करते हुए सरकार की जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण फैलाकर जानवरों को बांध करके अपना अवैध कब्जा जमाए हुए है कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने मना किया तो दबंग्ग व्यक्ति मारामारी करने पर अमादा हो गए देखना अब यह होगा सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों पर राजस्व विभाग के आला अधिकारी क्या उचित कार्यवाही करते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.