उन्नाव। विधान सभा निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दही पुलिस, स्वाट एवं सर्विलांस टीम द्वारा चार असलहा तस्करों को गिरफ्तार कर 05 अदद तमंचा 315 बोर, 13 अदद तमंचा 12 बोर, 04 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 15 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, 04 मोबाइल फोन, 01 इनोवा कार व 1170 रु0 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। सोमवार को थानाध्यक्ष दही राघवेन्द्र सिंह , व0उ0नि0 विनोद कुमार , उ0नि0 प्रशान्त द्विवेदी मय हमराह पुलिस टीम एवं स्वाट प्रभारी उ0नि0 गौरव सिंह मय
हमराह स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वर्कशाप मोड़ थाना दही के पास से असलहा तस्करी करने वाले अभियुक्तगण राजेन्द्र सिंह पुत्र सुभाष सिंह रैदास फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव उम्र करीब 24 वर्ष, रिषभ तिवारी उर्फ जीतू पुत्र विमल किशोर, राजकुमार वर्मा, अमित कुमार पुत्र सिद्धेय रैदास नि0 शिवपुरी थाना एफ चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 21 वर्ष को कब्जे से 05 तमंचा 315 बोर, 13 तमंचा 12 बोर, 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 15 जिंदा कारतूस 12 बोर, 04 मोबाइल फोन, 01 इनोवा कार बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना दही पर संदिग्ध धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया।