पूर्व विधायक की मनाई गई पुण्यतिथि

 


जनपद उन्नाव से सपा के पूर्व सांसद/सदर विधायक दीपक कुमार की पुण्यतिथि  उनके आवास सिविल लाइंस व सहजनी स्थित महाविद्यालय में सादगी पूर्ण रूप से मनाई गई।

उन्नाव में दीपक कुमार के बड़े भाई एड.रामकुमार पूर्व विधायक व बड़े बेटे डा.अभिनव कुमार सदर प्रभारी सपा ने उनके चित्र माल्यार्पण करके नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामकुमार ने स्व.कुमार के जीवन के कुछ अनुभव सबसे साझा किए ।इस दौरान वो भावुक हो गए कि आज हम सभी उसकी कमी हर पल हर जगह महसूस करते है।
बेटे डा.अभिनव कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि आज हम उनकी पुण्यतिथि के मौके पर एकत्रित हुए है और मेरे लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस पुण्यतिथि पर पापा के साथ मेरी बड़ी माॅं और माॅं दोनो नही है।
आप सब मेरा परिवार हैं । मैं पिता जी की तरह आपकी सेवा में सदैव रहूंगा जैसे वो रहते थे। इसके बाद लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर मंटू कटियार पालिका अध्यक्षा प्रतिनिधि, राम बहादुर यादव,आनंद मिश्रा,सलमान, विशंभर नाथ,सुंदर लोधी,उजैर अहमद, सहित  काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
इसके बाद सहजनी स्थित महाविद्यालय में पूर्व विधायक रामकुमार ,उनके दोनो बेटों डा.अभिनव कुमार व अनुभव कुमार ने स्व.दीपक कुमार की मूर्ति पर पूजन के बाद माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस मौके पर देवी प्रधान,कल्लू नेता,अनुज लोधी,अरविंद कश्यप,मिंटू निषाद, बालेंद्र निषाद, अभिषेक द्विवेदी,आदि समाजवादी नेतागण मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.