उर्वरक की जमकर काला बाजारी से किसान परेशान,नहीं मिली रही खाद


गोण्डा। जहां एक तरफ जिले के आला अधिकारी जनपद में उर्वरक की कमी नही होने और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होने के दावे कर रहे हैं वहीं उसके विपरीत तहसील क्षेत्र कर्नलगंज के अन्तर्गत कटरा बाजार व कर्नलगंज में उर्वरक की जमकर हो रही काला बाजारी से किसान काफी त्रस्त हैं। जहां किसानों को समय पर यूरिया(खाद) नही मिल रही है। मालूम हो कि क्षेत्र में कुछ जगह प्राइवेट दुकानों पर उर्वरक मौजूद है लेकिन वहां पर निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय किया जा रहा है। जिन पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। क्षेत्रीय किसान सुनील तिवारी ने बताया कि कटरा बाजार में दो दुकानों पर यूरिया खरीदने के लिए गया जहां पर हमसे अधिक पैसा मांगा गया बिना खाद लिए ही वापस लौटना पड़ा। वहीं किसान चुनमुन लाल ने बताया कि क्षेत्र में खाद की जबरदस्त क़िल्लत है गेंहू में खाद डालना है दुकानों पर गया लेकिन यूरिया नही मिली। किसान अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि इफको की खाद नही मिल रही है प्राइवेट कंपनी की खाद को 50 रुपया अधिक देकर खरीदा है लेकिन कोई सुनने वाला नही है। दुकानदार कहते हैं कि यूरिया के साथ जिंक भी लेना पड़ेगा तभी यूरिया मिलेगी। उक्त संबंध में एडीओ कृषि ब्लाक कटरा बाजार से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.