BJP विधायक को किसान ने मंच पर चढ़कर जड़ा थप्पड़, वाइरल वीडियो के बाद किसान ने कहा थप्पड़ प्यार का
0
1/08/2022 10:00:00 pm
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को एक किसान ने मंच पर चढ़कर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। किसान की इस हरकत से मौके पर मौजूद सभी लोग सकते में आ गए। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसान को पकड़ा और अपने साथ ले गए। बता दें, बीजेपी सदर विधायक पंकज गुप्ता एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। वह मंच पर बैठे हुए थे। इसी बीच एक किसान मंच पर पहुंच गया और विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। वीडियो वाइरल होने के बाद विधायक ने अपने घर मे प्रेम कांफ्रेंस कर बताया कि ये वीडियो में मेरे पिता समान चाचा जी हैं। थप्पड़ मारने वाले विधायक के चाचा ने अपने बयान में कहा कि यह प्यार से मारी गई टीप थी। जानकारी के मुताबिक, उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। चारों ओर भाजपा सरकार के जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। इस बीच एक किसान मंच पर पहुंचा और बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता को खींचकर तमाचा जड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, ''उन्नाव सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को आयोजित जनसभा में किसान नेता ने सार्वजनिक रूप से मंच पर ही थप्पड़ जड़ दिया, किसान द्वारा मारा गया ये थप्पड़ भाजपा विधायक को नहीं बल्कि यूपी की भाजपा शासित आदित्यनाथ सरकार की कुनीतियों ,कुशासन और तानाशाही के मुंह पर जड़ा गया थप्पड़ है।
Tags