कोविड-19 (कोरोना) गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए, फारुख अहमद एडवोकेट


बांगरमऊ उन्नाव 29 जनवरी 2022 । मतदान हमारा अधिकार है, हर मतदाता को अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। सरकार चुनने में मतदाताओं की अहम भूमिका है। क्षेत्र व प्रदेश के विकास के लिए बेहतर प्रत्याशी का ही चुनाव करना चाहिए। बेहतर प्रत्याशी का चुनाव हम तभी कर पाएंगे जब हम बिना प्रलोभन के मतदान के दिन घर से निकल कर बूथ पर जाकर मतदान करेंगे। कोविड-19 (कोरोना) गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि मतदान न करना अपने अधिकारों से वंचित रहना है। उक्त बातें वरिष्ठ अधिवक्ता फारुख अहमद ने नगर के मोहल्ला- गुलाम मुस्तफा (गोलकुआं) में समाजसेवी फजलुर्रहमान के आवास पर मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए कही।

         तहसील क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा (कुर्मिन खेड़ा) निवासी उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा यश भारती सम्मान से सम्मानित प्रमुख समाजसेवी फारूक अहमद एडवोकेट ने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं, खासतौर पर युवा रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग करें। उन्होंने महिलाओं से भी अपील करते हुए कहा कि जैसे आप घर की जिम्मेदारी उठाती हैं वैसे ही प्रदेश व देश की जिम्मेदारी भी आपके कंधों पर है। आप सभी महिलाएं वोट डालने जरूर जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी ले जाएं और पुरुषों से चर्चा जरूर करें कि किसे वोट देना सही रहेगा। वोट की कोई कीमत नहीं होती है इसलिए बहुत ही सोच समझ कर जाति व धर्म से ऊपर उठकर अच्छे प्रत्याशी का ही चयन करना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.