किशोरों के टीकाकरण पर जोर, आंकड़ा 75 हजार पार


उन्नाव। कोविड की तीसरी लहर में किशोरों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए विभाग टीकाकरण पर जोर दे रहा है। जिले में तीन जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 75 हजार बच्चों को कोरोनारोधी टीका लगा दिया गया है। 15 जनवरी से पहले अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को प्रतिरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। नए मतदाता बनने का अवसर प्रदान करने के लिए निर्वाचन विभाग ने पांच जनवरी तक जिले में पुनरीक्षण अभियान चलाया था। इसमें लोगों को अपने करीबी बूथ पर जाकर ऑफलाइन आवेदन करना था। सत्यापन के बाद आवेदक का नाम मतदाता सूची में शामिल कर दिया गया था। मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जिले में लगभग 22 हजार नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इस बीच आचार संहिता लागू होते ही निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। हालांकि अब तक जो लोग सूची में नाम नहीं शामिल करा सकें हैं उन्हें नाम बढ़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है। जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के अनुसार 17 जनवरी तक चुनाव आयोग के पोर्टल पर कोई भी आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एक निर्धारित प्रक्रिया के बाद उसका नाम मतदाता सूची में शामिल कर लिया जाएगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शकुंतला सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद बीएलओ द्वारा आवेदन का सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होते ही सूची में नाम शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि नाम बढ़ाने व संशोधन के लिए आवेदन सिर्फ 17 जनवरी तक लिए जाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.