दबिश के दौरान 50 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुये 250 किलो महुआ लहन व 2 भट्टी नष्ट की गई


उन्नाव आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, पुरवा व प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5,बीघापुर, मय स्टाप क्षेत्र-4, पुरवा,व क्षेत्र-5, बीघापुर व थाना बिहार के साथ सँयुक्त रूप से तहसील बीघपुर के अंतर्गत थाना बिहार के संदिग्ध ग्राम केदारखेडा में दबिश के दौरान लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके से लगभग 250 किलो महुआ लहन व 2 भट्टी नष्ट की गयी।
 दबिश के दौरान रामवती पत्नी धनीराम निवासी केदारखेड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना बिहार में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
 इसके बाद सँयुक्त रूप से थाना सोहरामऊ के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत ग्राम ज्ञानपुर व ओगरापुर में कई घरों में दबिश दी गयी दबिश के दौरान लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 1 अभियोग पंजीकृत किया गया।
 साथ ही दरियारखेडा, दरेहटा देशी शराब,सहरवा विदेशी मदिरा व दरहेटा बियर शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, cctv कैमरा, समुचित साफ सफाई , टोल फ्री नंबर , रेट लिस्ट आदि लगे पाए गए , दुकानों के संचालन नियमानुसार होते पाया गया। मौके पर निर्धारित समयानुसार/निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.