लखनऊ:- मामला थाना ठाकुरगंज 596/375 मल्लपुर,दुबग्गा ,रिंग रोड लखनऊ निवासी सुमित मौर्य पुत्र शिव कुमार मौर्य उम्र लगभग 21 वर्ष है जो कि 28- 12 -2021 दिन मंगलवार को सुबह 9:00 बजे काम करने के लिए घर से निकला था जो कि काले रंग की जैकेट व हरे रंग की पैंट पहने हुए हैं।
एकता नगर चौराहा कैंपल रोड नियर मानस हॉस्पिटल लखनऊ के पास स्थित साबुन फैक्ट्री में काम करने के लिए 28 तारीख को गया हुआ था पर अभी तक वापस नहीं लौटा है।घर वालों ने काफी खोजबीन की है पर कोई भी खबर ना मिल पाई है। जिसकी सूचना घरवालों ने ठाकुरगंज थाने में दी है पर अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
जिस किसी सज्जन को भी सुमित की कोई भी सूचना मिले तो कृपया करके इन नंबरों पर सूचित कर दें।
📞6393225302
📞9935616154