टीईटी परीक्षा में घड़ी, अंगूठी, चेन पहनकर न आएं


उन्नाव। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में शामिल परीक्षार्थियों व पर्यवेक्षकों के परीक्षा के दौरान चेन, अंगूठी, घड़ी व लॉकेट पहनने पर रोक लगाई गई है। इसलिए परीक्षार्थी किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए यह चीजें पहनकर न आएं। परीक्षार्थियों को समय देखने के लिए परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी लगाई जाएगी। जिले में 23 जनवरी को दो पालियों में शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। डीएम रवींद्र कुमार ने परीक्षा में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों को आदेश दिया है कि परीक्षा के समय किसी प्रकार की डिवाइस अंदर नहीं जाएगी। घड़ी, एटीएम कार्ड, चेन, अंगूठी, लॉकेट पहनने पर भी प्रतिबंध है। छात्र या पर्यवेक्षक में कोई भी नियमों का उल्लंघन करते दिखा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। दो पालियों की परीक्षा में 10,969 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12:30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम पांच बजे तक होगी। डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि सभी 37 परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को नए निर्देशों की जानकारी दे दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.