जिलाधिकारी ने ग्राम दरेहटा, विकास खण्ड पुरवा में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण का किया निरीक्षण


उन्नाव  जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने ग्राम दरेहटा विकास खण्ड पुरवा में हो रहे कोविड-19 टीकाकरण का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरीक्षण में कोविड टीकाकरण की स्थिति को देखा गया। आज कुल 54 टीके लगना पाया गया, उपस्थित सेक्रेटरी श्री सुनील कुमार द्वारा टीकाकरण के बारे में सही जवाब न देने के कारण जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल से लोगों को जागरूक करें। सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें,उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 15 वर्ष से 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सभी का टीकाकरण हो जाना चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन्हे कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज लगनी है उनके लिये सभी टीमें सूची बनाकर लोगों को चिन्हित करके टीकाकरण करायें।
निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान अवधेश कुमार चौरसिया, एमओआईसी डॉ प्रमोद कुमार, एएनएम, आशा रेखा तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.