विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया नामांकन कक्षों का निरीक्षण


 उन्नाव। सोमवार को सूचना विभाग भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। सभी विधानसभाओं के लिए आयोग की मंशा के अनुरूप प्रत्याशियों के नामांकन सुनिश्चित कराने व विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सोमवार को नामांकन कक्षों, बैरिकेडिंग व ई०वी०एम० रेंडमाइजेशन स्थलो का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया में प्रत्येक अधिकारी द्वारा आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराते हुए समस्त नामांकन प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाएगी। ईवीएम मशीनों का सही प्रकार से रखरखाव आदि कार्य कराना सुनिश्चित किए जाएं। जिलाधिकारी ने नामांकन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से शत.प्रतिशत पालन कराते हुए बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराई जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.