डीएम को पत्र भेजकर बाजार की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग


उन्नाव। बांगरमऊ के नगर नौनिहाल गंज बाजार में मंदिर और मस्जिद के मध्य कूड़े का अंबार लगा हुआ है। इस स्थल की सफाई व्यवस्था पालिका प्रशासन और बाजार मालिक तालुकेदार परिवार के बीच फंसी हुई है। नागरिक इसी दुर्गंध युक्त कीचड़ से निकलने को मजबूर हैं। नगर का फुलवड़िया बाजार यहां के तालुकेदार चौधरी खानदान के आधिपत्य में है। इसी मैदान पर सैकड़ों पटरी दुकानदार प्रतिदिन अपनी दुकानें लगाते हैं। इसके अलावा इस स्थल पर संपूर्ण क्षेत्र की सबसे बड़ी फुटकर सब्जी मंडी भी लगती है। इसी मैदान के कोने पर प्राचीन माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर स्थित है। नगर के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रात: और सायं मंदिर में दर्शन करने आते हैं। वही मंदिर के सामने दो मस्जिद भी है। इन धार्मिक स्थलों के मध्य अरसे से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। जिन पर गंदे मवेशी लोटते हुए किसी भी समय देखे जा सकते है। इन बजबजाते कूड़े के ढेरों से उठती दुर्गंध से श्रद्धालु अपना चेहरा ढ़कने को मजबूर हो जाते हैं। बाजार स्थित दुकानदारों से इस स्थल की सफाई के लिए कई बार पालिका कार्यालय में गुहार लगाई जा चुकी है। मगर पालिका प्रशासन इस स्थल को तालुकेदार चौधरी खानदान का बताकर अपना पल्ला झाड़ लेता है। उधर तालुकेदार परिवार का मानना है कि नौनिहाल गंज बाजार के दुकानदार पालिका प्रशासन को हाउस टैक्स और वाटर टैक्स के रूप में प्रतिवर्ष भारी धनराशि का भुगतान करते हैं। इसलिए नगर की सभी गलियों व चौराहों के साथ ही नौनिहाल गंज बाजार की सफाई कराना भी पालिका प्रशासन की जिम्मेदारी है। नगर निवासी रामपाल यादव, आफताब इदरीसी, अनुभव शुक्ल, मुमताज अहमद व ब्रजकिशोर मिश्र आदि ने डीएम को पत्र भेजकर धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.