गोंडा के कद्दावर नेताओं बृजभूषण शरण सिंह,पण्डित सिंह व लल्ला भैया समेत कई लोगों के शस्त्र लाइसेन्स निरस्त
गोण्डा । जिले में आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, निर्बाध, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर अपराधियों के विरूद्ध डीएम मार्कण्डेय शाही का एक्शन लगातार जारी है। डीएम श्री शाही ने तीन शस्त्र धारण करने वाले 34 लाइसेंसियों का 01 शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। इसके अलावा 01 शस्त्र धारण करने वाले 48 लाइसेंसियों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री शाही ने पुलिस अधीक्षक श्री संतोष मिश्रा को निर्देशित किया है कि आसन्न विधानसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए यह आवश्यक है कि स्क्रूटनी कमेटी द्वारा संस्तुत अनुज्ञापियों के अतिरिक्त अन्य सभी अनुज्ञापियों के शस्त्र सम्बन्धित थाने में अथवा शस्त्र विक्रेताओं के यहां सौ रुपए के ट्रेजरी चालान के साथ जमा करा दिए जाएं। इसके साथ ही जिन लाइसेंसियों के लाइसेंस निलंबित या निरस्त किए गए हैं उनका भौतिक सत्यापन कराते हुए सुनिश्चित किया जाए कि निलम्बित या निरस्त लाइसेंस पर अंकित शस्त्र पुलिस के मालखाने या शस्त्र की दुकानों पर जमा करा लिए जाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि तीन शस्त्र धारण करने वाले कोतवाली नगर अन्तर्गत मोहल्ला नवीगंज निवासी नूरूद्दीन, महेश सिंह आवास विकास कालोनी, विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित आवास विकास कालोनी, सूरज सिंह आवास विकास कालोनी, चुन्नी लाल अमारी थाना अमरौलिया जनपद आजमगढ़, राजेश सिंह गोलागंज कोतवाली नगर, महेन्द्र सिंह छाबड़ा पटेल नगर, ओंकारनाथ पाण्डेय छेदीपुरवा, दिनेश नरायन तिवारी राजेन्द्र नगर, महेश नरायन तिवारी राजेन्द्र नगर, नन्दिता शुक्ला ग्वालियर ग्रन्ट दतौली, मोहम्मद खलील जिगरगंज, यादवेन्द्र प्रताप सिंह सिविल लाइन जेल रोड, सगीर अहमद खां बाबा मेठिया महराजगंज, रवी प्रकाश पाण्डेय पटेल नगर तथा आफाक अहमद पंतनगर शामिल हैं।
कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत ग्राम रेरूआ पोस्ट परसा गोड़री निवासी कमलापति ओझा, श्रीमती ममता सिंह कटरा शाहबाजपर बरगदी, कुंवर अजय प्रताप सिंह ग्राम कूरी कर्नलगंज, थाना कटरा बाजार अन्तर्गत कटरा बाजार निवासी अशफाक अहमद, थाना खोड़ारे अन्तर्गत ग्राम नियावां फरेन्दा निवासी ओम प्रकाश सिंह, कोतवाली देहात अन्तर्गत ग्राम खोरहंसा निवासी देवीदत्त सिंह, कोतवाली मनकापुर अन्तर्गत कुंवर विक्रम सिंह मंगल भवन, विनोद कुमार सिंह गायत्रीपुरम मनकापुर, अतुल कुमार सिंह मंगल भवन मनकापुर, थाना मोतीगंज अन्तर्गत विनोद कुमार सिंह रामपुर मोतीगंज व अनिल कुमार सिंह बनकटी सूर्य बली सिंह मोतीगंज, थाना नवाबगंज अन्तर्गत पवन कुमार तिवारी मोहल्ला पड़ाव नवाबगंज, जनार्दन सिंह ग्राम रीवां, वेद प्रकाश दूबे बलईपुरवा, करण भूषण सिंह विश्नोहरपुर तथा बृजभूषण शरण सिंह विश्नोहरपुर के एक-एक लाइसेन्स सहित 34 लाइसेन्स निरस्त किए गए हैं। इसी प्रकार एक शस्त्र धारण करने वाले 48 लोगों के लाइसेंस निरस्त किए गए है जिनमें कोतवाली नगर के 23, थाना उमरीबेगमगंज के 02, नवाबगंज के 04, परसपुर के 01, मनकापुर के 04, छपिया के 06, धानेपुर के 02, ,खरगूपुर के 01, कर्नलगंज के 01, कोतवाली देहात के 02 तथा थाना वजीरगंज के 02 लाइसेन्स शामिल हैं। इसके पहले डीएम द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के 52 व्यक्तियों के लाइसेंस निरस्त तथा 200 व्यक्तियों के लाइसेंस निलम्बित किये जा चुके हैं।