कर्नलगंज में बढ़ने लगे कोरोना पॉजिटिव मरीज,लोग चिंतित


गोण्डा। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने जनपद गोंडा के कर्नलगंज में भी अपना पांव तेजी से पसारना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में यहां भी पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बताते चलें कि विगत 7 जनवरी को एक,8 जनवरी को दो, 9 जनवरी को एक कोरोना पाज़िटिव मरीज मिले थे। लेकिन मंगलवार को तीन और मरीजों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। जिसमे एक व्यक्ति कटरा बाजार का भी शामिल है। जिससे क्षेत्र कर्नलगंज के लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश चन्द्र का कहना है कि प्रतिदिन कोविड की जांच कराई जा रही है वहीं पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। इसी के साथ निरंतर इलाज व सावधानी के साथ उनकी निगरानी भी की जा रही है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपेक्षा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.