उन्नाव की गौशाला में तड़प तड़प कर मर रहे मवेसी
0
1/09/2022 10:40:00 am
उन्नाव। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के गदन खेड़ा बाईपास से गौशाला में आज सुबह गौवंशो की मरने की सूचना पर हड़कंप मच गया। इधर सूचना मिलते ही तमाम समाजसेवी भी गौशाला में पहुंचे नजारा देख दंग रह गए, और उन्होंने अफसरों को मौके पर बुलाने की बात कही। करीब 2 घंटे बाद अपर जिला अधिकारी नरेंद्र कुमार गौशाला के बाहर पहुंचे लेकिन हाल देख अंदर घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सूचना पर पहुंचे एस.डीएम ने बताया कि गौशाला में तिरपाल और अलाव की व्यवस्था की गई है और बीमार मवेशी को उपचार के लिए भेजा गया है। गौशाला के कर्मचारी ने बताया कि मवेशी अंदर गायों की लाशें कचरे में सनी हुई पड़ी हुई है। और ये स्थिति आज की नही है, प्रीतिदि की है। जानवरों के लिए ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नही है। जिसके चलते मवेशियों की आय दिन मृत्यु हो रही है। उन्नाव की गौशाला का बुरा हाल है सरकार तमाम दिशा निर्देश देती है कि गौशालाओं में जानवरों के लिए चारा पानी समेत उनकी देखभाल के लिए उचित व्यवस्था हो जिसका सरकारी बजट भी अफसरों के यहां हर माह आता है। बावजूद क्षमता से अधिक गोवंश गौशाला में रखा जा रहा है इसी तरह आज बाईपास के गौशाला पर 8 से अधिक गांवों की मौत हो गई 15 से अधिक गोवंश तड़प रहे हैं बताया जा रहा है कि ठंड से मौत हुई है साथ ही चारा पानी भी गौशाला में नहीं है। सूचना पर अब तक पहुंचे लेकिन गौशाला के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। बता दें कि उन्नाव नगर पालिका क्षेत्र के लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के गदन खेड़ा बाईपास से गौशाला में आज सुबह गौवंशो की मरने की सूचना पर हड़कंप मच गया। इधर सूचना मिलते ही तमाम समाजसेवी भी गौशाला में पहुंचे नजारा देख दंग रह गए और उन्होंने अफसरों को मौके पर बुलाने की बात कही। करीब 2 घंटे बाद अपर जिला अधिकारी नरेंद्र कुमार गौशाला के बाहर पहुंचे लेकिन हाल देख अंदर घुसने की हिम्मत नहीं जुटा सके। गौशाला में मौजूद कर्मचारी की माने तो 8 से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हुई है 15 की हालत गंभीर है। उपचार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाया गया है। कर्मचारी ने बताया कि यहां पर क्षमता से अधिक जानवर हैं। गोवंश को खाने के चारा भी नहीं है। अब गौशाला के अंदर एक जेसीबी लाकर मृत गौवंशो को तोपने की भी तैयारी में लगे हैं। फिलहाल उन्नाव के अफसर अभी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।
Tags