अन्ना मवेशी किसानों के लिए बने सिरदर्द


उन्नाव। जनपद के किसानों के लिए छुट्टा मवेशी सिरदर्द बने हुए हैं। प्रशासन के लाख दावों के बाद भी छुट्टा मवेशियों की धमाचौकड़ी कम नहीं हो रही है। फसलों को बचाने के लिए खेतों पर डेरा जमाने वाले किसानों का धैर्य भी जवाब देने लगा है। पड़ोसी जनपद हरदोई से उन्नाव जनपद की सीमा में छुट्टा जानवरों के खदेड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। भोर पहर मल्लावां के दर्जनों किसान गंजमुरादाबाद में एक्सप्रेसवे के निकट भारी संख्या में छुट्टा जानवर खदेड़ कर चले गए। कई स्थानों पर कंटीले तारों की बनी बैरीकेडिंग टूटी होने के कारण ये छुट्टा जानवर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए। वैसे क्षेत्र की 10 गोशालाओं में 1363 गोवंश संरक्षित हैं। इसके बाद भी खुले में विचरण करने वाले मवेशियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत धर्मदास ने बताया कि मल्लावां के किसान लगातार इस क्षेत्र में छुट्टा जानवर खदेड़ रहे हैं। क्षेत्र की सभी गोशालाएं भरी हैं। ऐसे में दूसरे जनपद से आए मवेशियों के रखने के लिए कोई स्थान नहीं बचा है। मल्लावां के अधिकारियों से जल्द बात कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.