उन्नाव। लोक नगर स्थिति साई हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर में बना कौशल विकास सेंटर के छात्रों ने बताया कि उनके साथ धोखा किया गया है। बच्चो ने बताया कि उनके नकली फिंगरप्रिंट निकलवा कर उनका ग़लत स्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर सभी बच्चो में आक्रोश दिखाई दे रहा है। बच्चो में काफी खौफ बना है कि बच्चो के फिंगरप्रिंट से कोई ग़लत मिसयूज़ न किया जाए। मौके पर पहुच कर सेंटर के सर जो जाली बच्चो के फिंगरप्रिंट बनाये थे उनको कोतवाली ले गई है।
कौशल विकास के छात्रों में फूटा गुस्सा, बच्चो के नकली फिंगरप्रिंट निकलवाने पर भड़के छात्र
0
1/13/2022 10:27:00 pm
उन्नाव। लोक नगर स्थिति साई हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर में बना कौशल विकास सेंटर के छात्रों ने बताया कि उनके साथ धोखा किया गया है। बच्चो ने बताया कि उनके नकली फिंगरप्रिंट निकलवा कर उनका ग़लत स्तेमाल किया जा रहा है। इसको लेकर सभी बच्चो में आक्रोश दिखाई दे रहा है। बच्चो में काफी खौफ बना है कि बच्चो के फिंगरप्रिंट से कोई ग़लत मिसयूज़ न किया जाए। मौके पर पहुच कर सेंटर के सर जो जाली बच्चो के फिंगरप्रिंट बनाये थे उनको कोतवाली ले गई है।
Tags