120 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी कर किया भांडा फोड़ व 2 के खिलाफ पंजीकृत किया मुकदमा


उन्नाव विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, पुरवा, मय   आबकारी सिपाहियों व थाना पुरवा स्टाफ के साथ व विधानसभा चुनाव 2022 की उड़न दस्ता टीम नम्बर-1 पुरवा मजिस्ट्रेट के साथ संयुक्त रूप से तहसील सदर के अंतर्गत थाना पुरवा के ग्राम तौरा में मुखबिर की सूचना पर दबिश देते हुए दो अभियुक्ताओ को शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया । मौके से लगभग 120 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी करते हुए नियमानुसार 2अभियोग पंजीकृत किये गए।

 दबिश के दौरान शिवकान्ति पत्नी रामशंकर निवासी तौरा व रानी  पत्नी स्व0 शंकर  निवासी तौरा को  गिरफ्तार करते हुए थाना पुरवा में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
 इसके पश्चात संगौली, भवानीगंज,संड़ौली, कालूखेड़ा, चन्दनखेड़ा, असोहा देशी शराब, भवानीगंज, कालूखेड़ा,असोहा विदेशी मदिरा, कालूखेड़ा, असोहा बियर शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, cctv कैमरा, समुचित साफ सफाई , टोल फ्री नंबर , रेट लिस्ट आदि लगे पाए गए , दुकानों के संचालन नियमानुसार होते पाया गया। मौके पर निर्धारित समयानुसार/निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.