पांच वर्ष बाद बिछुड़े पति से मिल सकी पत्नी,पुलिस का जताया आभार


गोंडा। जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा समय-समय पर गोष्ठी कर जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को मित्र पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने तथा आम जनमानस की समस्याओं को सुन त्वरित कार्यवाही करते हुए गुणवत्तापूर्ण समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए दिशा निर्देशों के क्रम में गोण्डा पुलिस ने बिछड़े हुए पति को उसकी पत्नी से मिलवाया।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11.01.2022 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खोरहसा में रंजीत कुमार नाम का एक अर्द्ध विक्षिप्त व्यक्ति मिला था जो पूर्वी चंपारण बिहार का रहने वाला था और पिछले 05 वर्षो से केरला में रहता था। पत्नी और बच्चों से न मिल पाने के कारण अर्द्धविक्षित सा हो गया था तथा हर औरत को देखकर मेरी पत्नी मेरी पत्नी कहता था। पुलिस को उसके पास से एक डायरी मिली थी जिसमें कुछ मोबाइल नंबर दर्ज थे। दर्ज मोबाइल नम्बरों में से चौकी खोरहसा पुलिस द्वारा उस व्यक्ति के पत्नी के मोबाइल नम्बर की जानकारी कर बुलाया गया था। सूचना पाकर पत्नी सीता देवी चौकी खोरहसा मंगलवार को दिनांक 12.01.2022 को पहुंची तथा अपने बिछड़े पति को पाकर गोण्डा पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्य से आमजनमानस में गोण्डा पुलिस की सराहना हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.