जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों को कोरोना जांच कराने की सलाह


उन्नाव। जिला अस्पताल में इन दिनों जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों को डॉक्टर कोरोना जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। मरीजों को जांच के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए एंटीजन जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन सौ से अधिक मरीजों की एंटीजन किट से जांच की जा रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी पके लिए 994 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इनमें अधिकतर मरीज सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित थे। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ने के साथ अब मरीजों को भी इस बात का संशन होने लगा है कि कहीं वह कोरोना से पीड़ित तो नहीं है। ओपीडी पहुंचने वाले अधिकतर मरीजों में कोरोना से मिलते जुलते लक्षण से पीड़ित यह बात जरूर पूछते हैं कि कहीं वह कोरोना से संक्रमित तो नहीं हो गए हैं। वरिष्ठ परामर्शदाता डा. आलोक पांडेय बताते हैं कि जिन मरीजों में संदिग्ध लक्षण नजर आते हैं उन्हें कोरोना जांच कराने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन पहुंच रहे मरीजों में दस से बीस फीसद मरीजों की जांच कराई जा रही है। हालांकि अभी तक ओपीडी के मरीजों में कोई भी कोरोना से संक्रमित नहीं मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.