तहसील कर्नलगंज के दोनों वि०स० क्षेत्रों के चुनाव शान्ति पूर्ण संपन्न कराने के प्रति प्रशासन सजग-उपजिला निर्वाचन अधिकारी


कर्नलगंज,गोण्डा। आगामी 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है। वहीं क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची बनाकर उन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी उपजिला निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल ने दी है। उन्होंने बताया कि तहसील कर्नलगंज अन्तर्गत दो विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज व कटराबाजार आते हैं। जिनमें से विधान सभा क्षेत्र कर्नलगंज में 77 बूथ संवेदनशील पाये गये हैं,जबकि 4 बूथ अति संवेदनशील है। जिसमें मसौलिया, मरचौर, पसका व दिकौली शामिल हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र कटरा बाजार में 92 बूथ संवेदनशील व 11 बूथ अति संवेदनशील पाये गये हैं। जिसमें सेहरिया कला, कटुआ नाला, देवापसिया, बौनापुर, निंदूरा, पहाड़ापुर, सिसई जोगा, मुण्डेरवा कला, गौनरिया, परना बगुलहा व खिरौरा मोहन बूथ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये जोनल व सेक्टर में विभाजित किया गया है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र कर्नलगंज को 4 जोन व 26 सेक्टर में और कटरा बाजार क्षेत्र को 5 जोन व 29 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जोन में जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती करके प्रत्येक बूथ पर नजर रखी जायेगी। इस तरह तहसील कर्नलगंज के अन्तर्गत दोनों विधान सभा क्षेत्रों के चुनाव  शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की पूरी तैयारी की जा रही है एवं प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.