16 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया


आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त तहसीलों में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में दबिश व आबकारी दुकानों की चेकिंग की गई

उन्नाव आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कृत कार्यवाही-

1- आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर  उपजिलाधिकारी हसनगंज रामदत्त राम  ,सर्किल ऑफिसर पुलिस हसनगंज राजकुमार शुक्ला और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 हसनगंज अमित कुमार श्रीवस्तवा  की संयुक्त टीम द्वारा  हसनगंज में  कई शराब की  दूकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमे मोहान देशी, विदेशी, बियर , हसनगंज देशी विदेशी , बियर धौरा देसी, फेरहदपुर पुलिया विदेशी शराब की दुकान, देशी , नैसराय देशी शराब, उछद्वार तिराहा देशी शराब आदि को गहनता से जांचा गया। दूकान पर उपलब्ध स्टॉक के एक एक पौवा का मिलान स्टॉक रजिस्टर से किया गया। सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, सेल्समैनों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बिक्री करने के निर्देश दिए गए। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सावधानी से और पारदर्शी तरीके से दूकान संचालन के निर्देश दिए गए। कुछ दुकानों पर गंदगी आदि  पाई गई जिस पर उचित जुर्माना भी  किया गया।
2- उपजिलाधिकारी महोदय पुरवा व पुलिस उपाधीक्षक के  साथ राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4,पुरवा तहसील पुरवा के अंतर्गत पुरवा बस अड्डा,राजबाजर, मिर्रीचौरहा, शीतलगंज देशी, पुरवा विदेशी मदिरा व पुरवा बियर शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, cctv कैमरा, समुचित साफ सफाई , टोल फ्री नंबर , रेट लिस्ट आदि लगे पाए गए , दुकानों के संचालन नियमानुसार होते पाया गया। मौके पर निर्धारित समयानुसार/निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया।
3- प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर, मय स्टाप क्षेत्र-4, पुरवा, क्षेत्र-5, बीघापुर, व थाना बिहार के साथ सँयुक्त रूप से तहसील बीघापुर के अंतर्गत थाना बिहार के संदिग्ध ग्राम नमाखेड़ा में कई घरों व नदी किनारे  दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 16 लीटर कच्ची शराब  बरामद करते हुए 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। मौके पर 700 किलो महुआ लहन व 4भट्टी नस्ट की गयी। 
  इसके उपरांत उपजिलाधिकारी महोदय बीघापुर व पुलिस उपाधीक्षक महोदय के साथ  तकिया देशी, पाटन विदेशी मदिरा व पाटन बियर शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, cctv कैमरा, समुचित साफ सफाई , टोल फ्री नंबर , रेट लिस्ट आदि लगे पाए गए , दुकानों के संचालन नियमानुसार होते पाया गया। मौके पर निर्धारित समयानुसार/निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.