जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बीघापुर का आयोजन

 

जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश

ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए जनता की समस्याओं का निराकरण

उन्नाव बीघापुर जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जिलाधिकारी महोदय रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में तहसील बीघापुर में किया गया। जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वोपरि है कोई भी फरियादी तहसील दिवस/किसी भी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। पारदर्शिता के आधार पर संबंधित को नियमानुसार न्याय दिया जाए जब तक फरियादी द्वारा की गई शिकायत के समाधान से संतुष्ट नहीं हो जाएं तब तक शिकायत का समाधान नहीं माना जाएगा। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की समस्त तहसीलों में अब माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सकें और लाभान्वित हो सकें।

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस बीघापुर में 80 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 03 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ 05 दिन के अंदर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।

संपूर्ण समाधान दिवस बीघापुर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की एलईडी वैन द्वारा प्रचार प्रसार किया गया

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल, उप जिलाधिकारी बीघापुर अजीत कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी बीघापुर, परियोजना निदेशक डीआरडीए यशवंत कुमार, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.