फर्जी पत्रकार बन कर रहे वसूली ग्राम प्रधान व कोटेदारो से ₹15000 की मांग करते हुए दे रहे धमकी


उन्नाव जनपद के विकासखंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत शाहपुर का मामला एक सामने आया है |जहां ग्राम प्रधान राजेश सिंह व कोटेदार कमलेश सिंह का कहना है कि कुछ पत्रकारो द्वारा उनसे अवैध फर्जी वसूली के नाम पर ₹15000 की मांग की जा रही है |

पत्रकारों के द्वारा मांगी गई रकम ना देने पर प्रधान व कोटेदार को फर्जी तरीके से फसाने की व कोटा निरस्त कराने की पत्रकार दे रहे धमकी|


आप सभी को बताते चले कि ग्राम पंचायत शाहपुर के भदेमू का यह मामला सामने आया जहां पर विनीत कुमार निवासी अजगैन व उदय प्रताप निवासी नाना टिकर अपने आप को पत्रकार बताते हुए ग्राम पंचायत शाहपुर के मजरा भदेमू बीते दो दिन पहले कुछ लोगों को खड़ा करके ग्राम प्रधान व कोटेदार के विपक्ष में बयान कराकर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया |यह वीडियो जब गांव वालों ने देखा वा कोटेदार कमलेश सिंह व ग्राम पंचायत शाहपुर के प्रधान राजेश सिंह ने देखा तब वे उदय प्रताप व विनीत कुमार से बात-चीत की इस प्रकार की वीडियो बनाकर हमें क्यों बदनाम कर रहे हो| तो विनीत कुमार व उदय प्रताप ने कमलेश सिंह से 15000 की मांग करते हुए कहा कि अगर आप हमें ₹15000 महीने नहीं देंगे तो हम हमेशा आप के विपक्ष में न्यूज़ बनाकर वीडियो सोशल मीडिया व टीवी चैनल पर वायरल कराते रहेंगे |और आपको इसी प्रकार से बदनाम करते रहेंगे यह बात सुनते ही कोटेदार कमलेश सिंह ने उनसे कहा कि इतना पैसा हम कहां से लाएंगे अगर हम पब्लिक का राशन काट कर आपको ₹15000 महीने देंगे तो हमारी पब्लिक हमसे नाराज हो जाएगी|


पत्रकारों के द्वारा दी गई धमकी कि आप हमें ₹15000 महीने नहीं देते तो आप चाहे जितना अच्छा काम करते हो पर हम आपको गलत ही साबित करके रहेंगे और आए दिन आप पर जिला स्तर व प्रदेश स्तर से जांच के लिए शिकायत पत्र भेजते रहेंगे नहीं तो चुपचाप हमें ₹15000 महीने देकर मामले को रफा-दफा यहीं पर कर लो |इस बात को लेकर ग्राम प्रधान व कोटेदार बहुत ही पीड़ित किए जा रहे हैं जबकि पब्लिक कोटेदार व प्रधान के साथ खड़ी है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.