आबकारी विभाग व थाना मौरावां की कार्यवाही
जनपद उन्नाव
आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, पुरवा,मय आबकारी स्टाफ क्षेत्र-4 पुरवा व थाना मौरवा के साथ तहसील पुरवा के अंतर्गत थाना मौरवा के संदिग्ध ग्राम लाला खेडा के कई घरों, व नहर किनारे व जंगल में दबिश दी गयी, दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवम मौके पर लगभग 250 किलो महुआ लहन व 3 भट्टी नष्ट की गयी।
बुधाना पत्नी कमलेश निवासी लाला खेडा को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही तहसील पुरवा के अंतर्गत स्थित अकोहरी चौराहा,गुलरिहा देशी, अकोहरी विदेशी, अकोहरी बियर शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, cctv कैमरा, समुचित साफ सफाई व निर्धारित समयानुसार/निर्धारित दर पर ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता को निर्देशित किया गया। रिपोर्ट। पत्रकार मनोज कुमार कुशवाहा