स्वास्थ्य सेवा क्लिनिक का हुआ शुभारंभ डॉक्टरों ने कहा मौका मिला तो करेंगे जनता की सेवा
उन्नाव शहर के रोडवेज बस स्टेशन के निकट फाइव ब्रदर्स मार्केट में डा, सहाब मल्टी स्पेशलिटी के नाम से पालीक्लीनिक का हुआ शुभारंभ आपको बताते चलें की शहर के बीचोबीच एक अच्छा माहौल बनाने के लिए और कम पैसों में इलाज करने के लिए रोडवेज बस स्टेशन के ठीक बगल में फाइव ब्रदर्स मार्केट में जनता की सेवा के लिए कम पैसों में इलाज कराने हेतु मेडिकल सेंटर का शुभारंभ किया गया है जिसमें डॉ गौरव चंद्रा ने बताया कि हमसे जो हो सकेगा वह हम जनता के लिए करेंगे और अगर हमारे बस में नहीं है तो उसकी व्यवस्था हम दूसरे हॉस्पिटल में कम पैसों में कराने का वादा करते हैं और ईश्वर ने चाहा तो और भी आगे समस्याओं से निपटने के लिए हम लोग मिलजुलकर जनता की सेवा करेंगे बताया जा रहा है कि इस मेडिकल सेंटर मे मैनेजमेंट डिपार्टमेंट संभालने के लिए डॉक्टर गौरव व इमरान खान, डॉ गौरव सिंह डेंटिस्ट, डॉ राहुल ऑर्थो, डॉक्टर कौस्तुभ जनरल सर्जन, डॉक्टर नमन ऑर्थो डॉक्टर विद्या पांडे पीडियाट्रिक, डॉ अनुराग जनरल फिजिशियन अलग-अलग डॉक्टर का आगमन होता रहेगा समय-समय पर मरीजों को देखते रहेंगे और उनको सुविधा देते रहेंगे आइए देखिए मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के डॉ अशोक चंद्रा का क्या कहना है।