आसीवन थाना पुलिस की नाक के नीचे चल रहा रासलीला का कार्यक्रम
आसीवन थाना पुलिस बनी अनजान
पत्रकार के द्वारा अवगत कराने पर आसीवन पुलिस आई हरकत में तुरंत रसूलाबाद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार पुंज को मौके पर भेजकर कार्यक्रम को बंद कराने का दिया आदेश
रसूलाबाद चौकी प्रभारी कार्यक्रम स्थल महेंद्र गांव पहुंचे वहां पर चल रहा था रासलीला कार्यक्रम
लेकिन चौकी कार्यक्रम संचालक से मिलकर रासलीला कार्यक्रम को दिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का रूप और बताया कि मुंडन कार्यक्रम में इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया था आयोजन
जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम व रासलीला कार्यक्रम का कोविड-19 के बाद आज तक किसी भी कार्यक्रम की परमिशन नहीं दी जा रही है
और न ही इस रासलीला कार्यक्रम की परमिशन थी बिना परमिशन के चल रहा था रासलीला कार्यक्रम जब पत्रकार ने चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार जी से बात की तो उन्होंने बताया की कार्यक्रम संचालक रूपेश कुमार ने मेरे पैरों पर गिरकर माफी मांगी है व मुंडन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का आग्रह किया लेकिन वहां का नजारा कुछ और ही रहा चौकी प्रभारी के घटना स्थल से वापस होने के बाद अक्सर जो रासलीला कार्यक्रमों में होता है वही नजारा वहां भी घटित हुआ आपस में लड़ाई झगड़ा और विवाद।