गड्ढा मुक्त सड़के खोल रही पीडब्लू डी के दावों की पोल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गड्ढा मुक्त सड़क अभियान बेअसर साबित हो रहा है। दरअसल, हरदोई की तमाम सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई हैं। जबकी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए सरकार और उनके बैठे जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।
हरदोई शहर की सड़कें दुर्दशाग्रस्त। बिलग्राम चुंगी की तस्वीरें। सड़क ने ले लिया तालाब का रूप। जिम्मेदार बेखबर। हर दिन होते हैं यहां हादसे, फिर भी नही हुई मरम्मत। वही दूसरी तरफ बिलग्राम चुंगी से लखनऊ चुंगी तक सड़क से निकलना लोगो को मुश्किल होता है आए दिन यहां एक्सीडेंट होते रहते है इसी रास्ते से अधिकारियों का रोजाना आना जाना लगा रहता है मगर कोई भी अधिकारी इन सड़कों को दुरुस्त कराने के लिऐ नही सोच रहा अब देखना यह है कि पीडब्लू डी के अधिकारी कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं या सिर्फ खाना पूर्ति ही कागजों पर करते रहेंगे।