क्षेत्र अधिकारी सफीपुर डॉ बीनू सिंह के तबादले की खबर सुनते ही लक्कड़ कारों के हौसले हुए फिर बुलंद
उन्नाव से शादाब अली की रिपोर्ट
जिला उन्नाव क्षेत्र अधिकारी सफीपुर सिंघम लेडी डॉक्टर बीनू सिंह के जहां नाम से ही बड़े बड़े अपराधी व लक्कड़ कारों से लेकर भूमाफिया सट्टेबाज दारूबाज माफियाओं जैसे पनपने का नाम नहीं ले रहे थे वहां उनके तबादले की खबर सुनते ही लक्कड़ कारों से लेकर भू माफियाओं व दारूबाज के फिर एक बार हौसले बुलंद दिखाई देने लगे है आखिर अब देखने वाली बात यह होगी क्या उन्नाव शासन प्रशासन लगा पाएगा लगा लगाम।
सीओ बीनू सिंह के तबादले से लकड़ी माफियाओं के हौसले हुए बुलन्द।
पुलिस और वन विभाग की सांठ गांठ से फिर शुरू हुआ अवैध लकड़ी कटान का कारोबार।
क्षेत्र के सफ़ियापुर गांव में हरे भरे फलदार पेड़े लेकर हरी नीम पर चल रहा है धड़ल्ले से आरा।