समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में निकाली गई जनादेश यात्रा

उन्नाव:- समाजवादी पार्टी ने जानादेश यात्रा की जन सभा नार्मल स्कूल में अपार लोगों का जन समर्थन मिला इसमें शिक्षक सभा के जिला महासचिव माननीय कमलेश कुमार रावत ने पगड़ी तथा तलवार भेंट कर राष्ट्रीय महासचिव माननीय इन्द्र जीत सरोज जी का स्वागत किया


 धर्मेन्द्र यादव जिला अध्यक्ष उन्नाव ने सम्बोधित किया महासचिव माननीय इन्द्र जीत सरोज जी ने किसानों बेरोजगारों, शिक्षा मित्रों तथा कर्मचारियों, व्यापारियों महिलाओं तथा छात्र छात्राओं की चिंता जताई और कहा कि वर्तमान सरकार हिटलर शाही फरमान जारी कर रही है


 निर्दोषों पर बुल्डोजर चला रही है तथा किसानों और महिलाओं के कातिलों को बचाने का काम कर रही है


 मंहगाई चरम पर पहुंच गई गरीबों का धन लूट कर अपने दोस्तों अड़ानी और अम्बानी को देकर गरीब को और गरीब बना रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.