कानपुर नगर, महराजपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्यारोपी को किया गिरफ्तार
महाराजपुर/कानपुर। कानपुर नगर के आउटर द्वारा अपराधों पर लगाम लगाने हेतु अपराधियो की धर पकड़ अभियान को सफल बनाने हेतु सीओ सदर की टीम के नेतृव में महाराजपुर थाना की पुलिस ने शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफल साबित हो रही है पुलिस द्वारा वादी नरेंद्र पासवान पुत्र सोहन लाल पासवान निवासी तिलशहरी बुजुर्ग द्वारा अपने भाई बीरेंद्र पासवान उम्र करीब 32 वर्ष की दिनांक 19 जून 2021 को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या करके शव को खेत मे फेंक देने के संबन्ध में महाराजपुर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ राघवेंद्र सिंह के नेतृव में एक टीम तैयार कर अपराधियों को पकड़ने की तलाश में जुट गई। काफी खोजबीन के बाद मुखबिर की सटीक सूचना महाराजपुर पुलिस ने तिलशहरी खुर्द के बाहर बने मुर्गी फॉर्म के पास अभियुक्त गोरेलाल पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल निवासी तिलशहरी खुर्द व सुरेंद्र पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल निवासी तिलशहरी खुर्द को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक बीरेन्द्र पासवान की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने अभियुक्त पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। अज्ञात हत्या का सफल अनावरण करके अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक आउटर कानपुर नगर द्वारा 25000 रुपये से पुरुस्कृत किया।