नगर निगम कर रहा नजरअंदाज
आगरा शहर के जाम के झाम बात करें तो एत्माद्दौला क्षेत्र के हालात काफी खराब नजर आते हैं चलिए एक नजर आपको टेढी़ बगिया के हालातों पर से वाकिफ कराते हैं ।थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के आगरा अलीगढ़ हाईवे टेडी बगिया चौराहे पर घंटों लगता है जाम। तिरछी नजर के साथ बेखौफ सच लिख रहा हूं। पुलिस बूथ के बराबर में एक नजर डालें तो साफ दिखाई देगा लकड़ी के खोखे और मोटरसाइकिल बनाने वाले मिस्त्री व बक्से वाले आधे दुकानदार अपने सामान को सड़क किनारे लगा देते हैं। लेकिन इन लोगों पर पुलिस कर्मी व किसी अधिकारियों की नजर नहीं पड़ती ना जाने कितनी बार नगर निगम अधिकारी अतिक्रमण को लेकर अभियान चला चुके हैं ।लेकिन पुलिस बूथ के बराबर से कभी अतिक्रमण नहीं हटा आखिर क्यों। ऐसा प्रतीत हो रहा है शायद इन पर पुलिस का हाथ होने से अतिक्रमण नहीं हटा यह तो और दुकानदार और फड़ वालो के साथ गहरा व्यवहार कर रहा है नगर निगम इसे क्या माना जाए । इस कारण प्रतिदिन लगता है ।यहां पर जाम दुकानदार दुकानों के बाहर रोड किनारे पर कर लेते हैं अवैध अतिक्रमण । 30 फुट की रोड महज 15 फुट की बन कर रह जाती है । अब देखना होगा कि यह अतिक्रमण कब हटेगा और नगर निगम,व पुलिस प्रशासन की नजर कब पड़ेगी या फिर जाम के झाम से जनता ऐसे ही म्यूजिक ही रहेगी।