पत्रकार के द्वारा अधिवक्ता के ऊपर झूठा आरोप

वाराणसी से इस वक्त की खास खबर

पत्रकार के द्वारा अधिवक्ता के ऊपर झूठा आरोप

 समाचार  प्रकाशन पर पत्रकार ने किया खंडन


थाना चौबेपुर जिला वाराणसी में दिनांक 9/10/2021 को थाना दिवस लगा था ,जन सुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र मोहर्रम अली नाम का व्यक्ति ने एक प्रार्थना पत्र दिया, प्रार्थना पत्र में मोहर्रम अली के द्वारा आरोप लगाया डॉक्टर जगदीश यादव और शेषनाथ वकील के सहयोग से फर्जी तरीके से बैनामा करा कर अभिलेख में नाम दर्ज करवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिसपर चौबेपुर थाना क्षेत्र के शाहिद आलम पत्रकार के द्वारा समाचार प्रकाशन किया गया इस समाचार की जानकारी शेषनाथ चौबे वकील साहब को हुई तो उन्होंने तथ्य व साक्ष्य वह सरकारी कागजात को लेकर थाना चौबेपुर में शाहिद आलम पत्रकार के खिलाफ मुकदमा लिखवाने के लिए गए, मुकदमा लिखवाने की जानकारी शाहिद आलम पत्रकार को हुआ तो वह थाना चौबेपुर में आकर शेषनाथ चौबे वरिष्ठ अधिवक्ता से माफी व गलती भूल चूक व बिना जांच पड़ताल की समाचार प्रकाशन के खबर पर शेषनाथ चौबे वरिष्ठ अधिवक्ता से क्षमा याचना किया और अधिवक्ता शेषनाथ चौबे के द्वारा सामाजिक तौर पर और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने शाहिद आलम की क्षमा याचना को स्वीकार कर लिए और भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार का कार्य न करने के लिए कहे, शाहिद आलम के द्वारा शेषनाथ चौबे वकील के उपर फर्जी समाचार प्रकाशन के संदर्भ में शाहिद आलम ने उसका खंडन 
किए,और कहे की उस बैनामा में शेष नाथ चौबे वकील साहब का कोई भी सरोकार नहीं है।

वाराणसी से रवि कौशिक की  खास रिपोर्ट जी एस ए न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.