उन्नाव :-विकासखंड मियागंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत औराई से रामपाल पुत्र लेखई ग्राम शाहाबाद ने 437 मतों के साथ अपने प्रतिद्वंदी से 186 मतों से भारी जीत हासिल की।
जिनका चुनाव निशान कैमरा सब पर भारी पड़ा और भारी मतों से जीत हासिल कराई तथा इस जीत का श्रेय "श्री कृष्ण कुमार यादव" (समर्थित प्रत्याशी) व उनके सहयोगियों को भी जाता है। जीत के बाद सभी साथी सहयोगियों ने शांतिपूर्ण ढंग से खुशी जाहिर की और एक दूसरे को बधाई दी।
जिसमें मौके पर वासुदेव सिंह ,मनोज सिंह ,रामप्रसाद, विजय पाल सिंह ,अनिल सिंह ,संदीप यादव ,रामबहादुर ,ओम प्रकाश रंजीत यादव ,मुनेश्वर सिंह व रामनरेश मौजूद रहे।