बांगरमऊ:- आज दिनांक 04/05/2021 को सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सुलेख पटेल के आवास पर एक बैठक के आयोजन के माध्यम से पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जगटापुर से अमरेश पटेल जिलाध्यक्ष अपना दल एस जनपद उन्नाव को चौथी बार प्रधान के पद पर निर्वाचित होने होने पर दल के सभी कार्यकर्ताओं ने हर्ष ब्यक्त किया।
अमरेश पटेल ने अपने प्रतिद्वंद्वी सर्वेश कटियार को 98 मतो से पराजित कर जीत दर्ज की। वहीं अन्त में अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पशुधन आयोग परिषद सदस्य तथा जिले के प्रभारी कद्दावर नेता मा0अजयप्रताप सिंह जी के कोरोना से निधन होने पर सभी ने शोक प्रकट किया तथा दो मिनट का मौन रखा। हर्ष एवं शोक प्रकट करने वाले जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल, जिला महासचिव पटेल देवेन्द्र कनौजिया, लोकमंच जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल अर्कबंशी, जोन अध्यक्ष बिनोद कटियार व विनय कुशवाहा, जिला सचिव दुर्गाप्रसाद, बिनोद पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।