उन्नाव मियागंज प्रधान पद के प्रत्याशी जफर अंसारी ने जनपद में दर्ज की ऐतिहासिक जीत।

उन्नाव:- मियागंज प्रधान पद के प्रत्याशी जफर अंसारी जनपद में की ऐतिहासिक जीत आपको बताते चलें की मियागंज ग्राम पंचायत के प्रधान पद प्रत्याशी जफर अंसारी ने उन्नाव जनपद में एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जोकि अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 1661 मतों से पराजित कर जीत दर्ज कराई पूरे जनपद में सर्वोच्च स्तर पर आंकी गई है।


प्रधान पद के विजई हुए उम्मीदवार प्रत्याशी ने जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह विजय हमारी नहीं मियागंज की जनता की है। और मियागंज की जनता को मैं अपने तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं ।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.