गंजमुरादाबाद ब्लाक क्षेत्र के ग्राम हरईपुर में श्रीमती शांति देवी बनी प्रधान।

उन्नाव:- आपको बताते चलें की गंज मुरादाबाद ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा हरईपुर से श्रीमती शांति देवी प्रधान पद की उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंदी को 1055 वोटों से पराजित कर विजय हासिल की गांव की जनता ने उन्हें फूल मालाओं से ढक दिया। श्रीमती शांति देवी ने जो चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद का परचम लहराया वह बांगरमऊ नगर अध्यक्ष विकास गुप्ता की अहम भूमिका से आज बड़ी जीत हासिल की है


विकास गुप्ता ने अपने गांव हरईपुर मैं बड़ी मेहनत और लगन के साथ श्रीमती शांति देवी को प्रधान पद पर नियुक्त किया इसका श्रेय विकास गुप्ता को पूर्ण रूप से मिल रहा है।

श्रीमती शांति देवी ने कहा कि जनता जनार्दन है जनता ने मुझे प्रधान नहीं बनाया बल्कि जनता स्वयं प्रधान है। हम अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी से करूंगी और जनता के हर दुख सुख में उनके साथ रहकर जनता की हर समस्याओं का समाधान करने के लिए हर समय तत्पर तैयार रहूंगी।जनता ने मुझे प्रतिनिधि बनाकर विजई किया है मैं जनता का आभार प्रकट करती हूं। ग्राम सभा के देवतुल्य मतदाताओं का शांति देवी एवं विकास गुप्ता ने हृदय से आभार व्यक्त किया।


संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.