उन्नाव :-आज दिनांक 01.05.2021 को पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी एवं अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह उन्नाव द्वारा दिनांक 02.05.2021 को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को पुलिस लाइन में मीटिंग कर ब्रीफ किया गया। तथा कोविड-19 की गाइडलाइन्स एवं मा0सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी को शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना को संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है सुबह 6:00 बजे के पहले पहले 200 मीटर के दायरे में वेरी गेटिंग लगा ली जाए जिससे कि सभी मतगणना स्थलों पर कोविड-19 के चलते 5 व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे धारा 144 के तहत सभी कार्रवाइयों सुनिश्चित की जाएगी। कोई भी जुलूस एवं रैली जीता हुआ प्रत्याशी नहीं निकाल सकेगा इन सभी निर्देशों का पालन करने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।