प्रयागराज। देश-विदेश में अपनी खनखनाती आवाज से क्रिकेट मैच का आंखो देखा हाल रेडियो पर सुनाने वाले प्रयागराज के नामचीन हिन्दी कमेंटेटर इफ्तिखार अहमद की आवाज़ अब नहीं सुनाई देगी। सोमवार देर शाम उनका मिन्हाजपुर स्थित निवास पर निधन हो गया। अपने पीछे वह पत्नी के अलावा एक पुत्र और एक पुत्री छोड़कर गए हैं। पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहे थे। उनके जनाजे को मंगलवार सुबह 9 बजे काला डांडा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
अपनों के बीच ‘पापू’ के नाम से मशहूर 66 वर्षीय इफ्तिखार ने लगभग 40 वर्षों तक रेडियो पर टेस्ट एवं वनडे मैच की कमेंट्री की। देश एवं विदेश की धरती पर सैकड़ों मैचों में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाले पापू कि कमेंट्री के कई पूर्व क्रिकेटर उनकी नायाब कायल रहे हैं।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से सेवानिवृत्त पापू के निधन पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र, परवेज़ आलम, एलबी काला, शैलेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, प्रशांत खरे, जावेद अहमद, राकेश मिश्र, ख़ुर्शीद अहमद राईन आदि ने शोक व्यक्त किया है।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट