प्रयागराज:-सराय इनायत थाना क्षेत्र के जगवन्धनपुर गांव के समीप रविवार सुबह पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस उसकी पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो शकी। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक सराय इनायत के जगवन्धनपुर गांव के बाहर रविवार सुबह एक पेड़ से एक 30 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता हुआ देखा तो सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान के लिए काफी प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। युवक के दोनों हाथ की नस कटी हुई है। उसके पेट पर पुराने आपरेशन का निशान भी दिखाई दे रहा है।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद आरिफ की रिपोर्ट।