कानपुर:-त्रिस्तरीय पंचायत चुनावपतारा विकासखंड की ग्राम पंचायत कंठी पुरनवनिर्वाचित प्रधानमीना वर्मा पत्नी प्रदीप वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी ममता वर्मा को 98 वोटों से पराजित कर जीत हासिल कीप्रधान पति प्रदीप वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख पतारा ने बताया की मेरी पत्नी मीना वर्मा दो पंचवर्षीय प्रधान रह चुकी हैं
जो जनता के प्रति सुख दुख में हमेशासाथ दिया है और गरीब असहाय विधवा आदिपात्र लाभार्थियों को शौचालय आवास अन्य योजनाओं को लाभ देते हुए गांव में विकास की गंगा बहाते हुए आज जनता ने हाथों हाथ लेकर भारी मतों से विजई बनायामीना वर्मा ने 412 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ममता वर्मा को98 वोटों से पराजित कर जीत हासिल कीनवनिर्वाचित प्रधान मीना वर्मा ने बताया मैं हमेशा पूर्व की तरह जनता के बीच सुख दुख में खड़े होकर विकास कार्य करूंगी और यह जीत पूरी जनता की जीत है जो आज जनता ने मुझे सम्मान दिया है मैं जनता के प्रति हमेशा सुख दुख में साथ देने का कार्य करूंगी।