कानपुर नगर:-आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता विनय कटियार की पोती अजय कटियार की पुत्री प्रिया उर्फ लक्ष्मी कटियार अपने प्रतिद्वंदी श्रीमती विनीता कटियार को 250 मतों से पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है। साथ ही दो अन्य प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई। गांव की जनता ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई जैसी तेजस्वी बेटी को वोट देकर भारी मतों से विजई किया है।
बेटी प्रिया का कहना है कि हम अपने गांव का विकास कर प्रदेश में सर्वोच्च स्तर पर ले जाने के लिए कटिबद्ध हूं। और जनता ने जो मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया, उस प्यार और आशीर्वाद का पूर्ण रूप से सहयोग करूंगी। जनता के सब सभी दुख सुख में सदैव तत्पर तैयार रहूंगी, गांव का विकास एक उज्ज्वल बना कर आदर्श गांव का पहला दर्जा देने की पूरी कोशिश करूंगी। सभी ग्राम वासियों को मैं तहे दिल से धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने जो मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया है उसका कर्ज जरूर चुकाऊंगी।
संवाददाता मोहम्मद आलम के साथ शकील अहमद की खास रिपोर्ट।