कन्नौज :-जिले में कल से चल रही मतपत्रों की गिनती का कार्य जारी है वही आज डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से पहुंचकर मतगणना स्थलों का निरीक्षण भी किया और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उचित दूरी मास्क जरूरी का भी आदेश दिया वही मतगणना में कई ग्राम प्रधानों को मुंह की खानी पड़ी वही कई नए चेहरे भी प्रधान बन कर खुशी जाहिर की सीहपुर ग्राम पंचायत से धीरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की उन्हें 1219 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंदी पुष्पा देवी को 765 वोट मिले
ग्राम लोहामढ से अमित कुमार ने जीत हासिल की उन्हें 505 वोट मिले वही उनके प्रतिद्वंदी ओम प्रताप को 399 वोट मिले , गागेमऊ ग्राम पंचायत से रामानंद ने जीत हासिल की बनपुरा से दिलीप कुमार पाल ने अपने प्रतिद्वंदी को 49 वोट से हराकर तीसरी बार ग्राम पंचायत का कार्यभार ग्रहण किया वही पचोर ग्राम सभा में आमोद कुमार दुबे ने अपने प्रतिद्वंदी पंकज तिवारी को 158 वोट से हराकर यह जीत सुनिश्चित की।
यूपी हेड रामशरण कटियार के साथ जिला ब्यूरो चीफ प्रशांत त्रिवेदी की रिपोर्ट।