माँखी मे लगभग दो साल पहले करोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक बना हुआ शोपीस

 


मियाँगंज। (उन्नाव) विकास खण्ड मियागंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत माँखी मे लगभग दो साल पहले करोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक शोपीस बना हुआ है।आजतक क्षेत्रीय जनताको कोई भी स्वास्थ्य सम्बन्धी सुबिधायें उपलब्ध नही हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत माँखी मे क्षेत्रीय लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए करोड़ों रुपये खर्च करके लगभग दो साल पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था।लेकिन इस स्वास्थ्य केन्द्र मे आज तक किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं जनता को नहीं मिल पा रही है ।परेशान ग्रामीण दूर दराज मे या फिर प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराने के लिए मजबूर हैं।संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार की मंशा पर तो पानी फेर ही रहे हैं साथ मे लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।इस समय कोरोना संक्रमण जैसी महामारी का भीषण प्रकोप चल रहा है फिर भी अस्पताल बना होने के बावजूद आजतक अस्पताल संचालित न होने से क्षेत्र में लोगों के अंदर शासन प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रति नफरत पैदा होना स्वभाविक है।परेशान क्षेत्रीय लोगों ने स्वास्थ्य सुबिधायें सुचारु रुप से संचालित कराने के लिए जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.