रद्द प्रधान पद के मतदान के उपरान्त आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया।

उन्नाव 30 अप्रैल 2021  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत निर्वाचन के दौरान मतदान से पूर्व जिन प्रधान प्रत्याशियों के मृत्यु हो जाने के कारण मतदान रद्द कर दिया गया था। और रद्द प्रधान पद के मतदान के उपरान्त आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।


उन्होंने बताया कि विकास खण्ड फतेहपुर-84 के ग्राम पंचायत अहमदाबाद माथर, विकास खण्ड सफीपुर के ग्राम पंचायत फतेहपुर, अटवा मोहाल ओसिया, विकास खण्ड सिकन्दरपुर करण के ग्राम पंचायत लखापुर, विकास खण्ड बिछिया के ग्राम पंचायत बडौरा, इछौली, जमुका, बदली खेड़ा, विकास खण्ड बीघापुर के ग्राम पंचायत लालगंज प्रथम, सगवर, विकास खण्ड हिलौली के ग्राम पंचायत बरौला में प्रधान पद का निर्वाचन होना है।

जिलाधिकारी ने बताया कि उन सभी रद्द प्रधान पद का निर्वाचन की नयी समय सारणी के अनुसार कराया जाना है। 30 अप्रैल को पूर्वाहन 08 बजे से अपराहन 05 बजे तक नामांकन एवं नामांकन पत्रों की समीक्षा, 01 मई को पूर्वाहन 08 बजे से अपराहन 05 बजे तक उम्मीदवारी वापसी एवं प्रतीक आवंटन, 09 मई को पूर्वाहन 07 बजे से अपराहन 06 बजे तक मतदान 11 मई 2021 को पूर्वाहन 08 बजे से कार्य सामाप्ति तक मतगणना का कार्य होगा।

संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.