उन्नाव :-कल दिनांक 04/04/2021 को थाना प्रभारी अचलगंज राघवन सिंह ने कोरारी कलां के पंचायत भवन में चुनाव एव कोविंड19 को लेकर आम जनता को उसका पालन करने के लिए निर्देशित किया
एवं चुनाव के दौरान यदि कोई प्रत्याशी शराब इत्यादि वस्तुओं जैसी वोटरों को लुभाने के लिए यदि किसी प्रकार का कोई सामान आम जनता में प्रत्याशियों द्वारा वितरित किया गया तो उस प्रत्याशी के खिलाफ उचित कार्यवाही होगी। और साथ ही साथ कोविड 19 का पालन करे और सोशल डिस्टेंसिंग रखें मांस अवश्य लगाएं।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की रिपोर्ट।