उन्नाव:-आज दिनांक 04.04.2021 को क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया बीघापुर व प्रभारी निरीक्षक बारासगवर मय हमराह पुलिस बल द्वारा थाना बारासगवर क्षेत्रांतर्गत संवेदनशील ग्रामों टेहड़ा, चिलौली, पिपरासर,करनी व भागूखेड़ा का भ्रमण किया गया तथा ग्रामीणों को आगामी पंचायत चुनावों व कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बीघापुर क्षेत्राधिकारी कृपा शंकर कनौजिया ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। चुनाव में गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी शासनादेश का अनुपालन नहीं करेगा, किसी प्रकार की सभा व मीटिंग बिना अनुमति के नहीं की जा सकेगी। सभी क्षेत्र के प्रत्याशी गण शांति रूप से अपना अपना चुनाव प्रचार करें।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।