उन्नाव सीडीओ का कड़ा फरमान हिलौली ब्लॉक कर्मचारी संदीप शुक्ला रिश्वतखोरी में संलिप्तता पर एफ आई आर के दिए निर्देश।
उन्नाव:- आज दिनांक 04 अप्रैल 2021 को ब्लॉक हिलौली में कार्यरत कर्मचारी संदीप शुक्ला द्वारा फोन पर किसी से काम के बदले में गाड़ी में पेट्रोल एवं नाश्ते के लिए मांग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने का प्रकरण प्रकाश में आने के कारण श्रीमती सर्वजीत कौर ब्रोका प्रभारी जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए शुक्ला को निलंबित करते हुए एफ ०आई ०आर ०दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की उन्नाव जनपद में यदि कोई भी कर्मचारी रिश्वत खोरी में पाया गया तो उसके साथ किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। और उस कर्मचारी के ऊपर तत्काल एफ आई आर दर्ज कर उसे दंडित किया जाएगा। शिथिलता जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जनपद के समस्त कर्मचारी इस बात को ध्यान से समझ ले अगर किसी भी कर्मचारी ने रिश्वत लेने देने की बात की जानकारी प्राप्त हुई तो उसे तत्काल प्रभाव से दंडित किया जाएगा।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।