उन्नाव :-आपको बताते चलें उन्नाव जनपद के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कोरोना-19 रोग के 2 टीके लगवाए इसके बावजूद वह रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। एक अचंभे की बात यह है कि उन्नाव सदर एसडीएम भी कोरोना -19 का भी टीका लगवाने के बाद पाज़िटिव पाए गए। अब सोचने की बात यह है की उत्तर प्रदेश की सरकार कोरोनावायरस टीकाकरण का यह दिखावटी ढोल पीट रही है या फिर इसमें कुछ बड़ा गोलमाल है जैसे कि 2, 2,बार टीकाकरण होने के बावजूद भी व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव पाया जा रहा है।
इसका मतलब या तो वैक्सीनेशन में कोई कमी आ रही है या फिर सरकार द्वारा कोई बड़ा खेल खेला जा रहा है बहुत ही सोचने की बात सामने नजर आई है। जैसे कि वैक्सीनेशन पर सरकार कोई ठोस निर्णय लेने में फेल नजर दिखाई पड़ रही है।
संवाददाता शकील अहमद के साथ यूपी हेड रामशरण कटियार की खास रिपोर्ट।